मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 02 जून 2023
मुख्य समाचार:

कोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 गोपनीय सामाग्री वितरण हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

कोरिया, 17 फरवरी 2023

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 परीक्षा 01 मार्च से 31 मार्च 2023 के मध्य आयोजित किया जाना है।उपरोक्त परीक्षा के गोपनीय सामग्री का वितरण 21 फरवरी को रायपुर से प्राप्त कर  जिले की समन्वयक संस्था शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में जमा किया जाना है उक्त गोपनीय सामाग्री का वितरण दिनांक 23 फरवरी 2023 को किया जायेगा। गोपनीय सामाग्री प्राप्त कर बैकुंठपुर समन्वयक संस्था में जमा करने तथा वितरण कार्य हेतु शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि रामकुमार राजवाड़े व्याख्याता शा.उ.मा.विद्यालय चित्ताझोर पोड़ी  रामकुमार राजवाड़े द्वारा किया जाना है। इस हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर श्री विनय कुमार कश्यप को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में आदेशित किया गया हैं। श्री रामकुमार राजवाड़े के साथ गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु 21 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।
क्रमांक 26/2023/मेघा