- 14 फरवरी 2023
बिलासपुर 14 फरवरी 2023
राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रामा लाईफ सिटी आल फेस रेसिडेंसियल सहकारी समिति सकरी का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 24 फरवरी को नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे, 19 मार्च को आमसभा, मतदान एवं मतगणना एवं 25 मार्च को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा।
सोरी/59/180