मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 08 जून 2023
मुख्य समाचार:

बिलासपुर : राजस्व शिविर में 58 मामलों का निराकरण

बिलासपुर, 08 फरवरी 2023

राजस्व मामलों के निराकरण के लिए आज मस्तूरी तहसील कार्यालय में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 257 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 58 मामलों का त्वरित निराकरण किया गया। आरबीसी के प्रावधानों के तहत 28 हितग्राहियों को 5 लाख 12 हजार रूपये की राशि के चेक वितरित किये गये। साथ ही 11 भू-स्वामियों को किसान-किताब तथा 100 से अधिक हितग्राहियों को जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। ग्राम-आंकडीह के किसान श्री शिवकुमार का नामांतरण तथा उनके रिकार्ड दुरूस्ती की कार्यवाही शिविर स्थल में ही किया गया।

पटेल/32/153