- 07 फरवरी 2023
बिलासपुर, 07 फरवरी 2023
कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय परिसर से सरस मेला के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए तीन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाई। ये वाहन नगर निगम के विभिन्न वार्डों और ग्रामीण इलाकों में सरस मेला के संबंध में आमजनता में प्रचार-प्रसार करेंगे। यह मेला बिलासपुर के व्यापार विहार मैदान में 13 फरवरी से 23 फरवरी तक लगेगा। इस मेले में छत्तीसगढ़ एवं देश के विभिन्न राज्यों के स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन एवम् विक्रय किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इस राष्ट्रीय स्तर के मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, समाजसेवी कुंज बिहारी सोनथलिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सोरी/27/148