- 01 फरवरी 2023
बोली की प्रारंभिक तिथि 18 फरवरी
महासमुंद 01 फरवरी 2023
जिला महासमुंद में गौण खनिज, साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) के तहत नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से रेत खदान समूह के अंतर्गत रेत उत्खनन पट्टा आबंटित किया जाना है। इस हेतु अर्हता प्राप्त बोलीदार नीलामी में भाग ले सकता है। बोली प्रारम्भ की तिथि 18 फरवरी 2023 तथा अंतिम बोली तिथि 24 फरवरी 2023 है। इच्छुक बोलीदार खदानों के आबंटन हेतु निविदा के नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https://mahasamund.gov.in/ विभागीय वेबसाईट chhattisgarhmines.gov.in या कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा महासमुंद, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल से प्राप्त किया जा सकता है।
क्रमांक/03/846