मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 22 मार्च 2023
मुख्य समाचार:

दुर्ग : पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा हेतु जनसंपर्क अधिकारी हुए नामांकित

दुर्ग 31 जनवरी 2023

महाविद्यालयीन में पूर्व में प्रसारित समस्त आदेशों को निरस्त करते हुये डॉ. आर.सी. रामटेके, सहायक प्राध्यापक एवं डॉ. ओ.पी. दीनानी, सहायक प्राध्यापक, शैक्षणिक पशुधन फार्म काम्पलेक्स विभाग को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग का जनसंपर्क अधिकारी नामांकित किया गया है।
समाचार क्रमांक 099