मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 02 जून 2023
मुख्य समाचार:

बालोद : कलेक्टर ने मेधावी विद्यार्थी कु. नर्गीस खान को लैपटॉप प्रदान कर शुभकामनांए दीं

बालोद 31 जनवरी 2023
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज अपने कक्ष में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम बालोद में कक्षा 7वीं में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थी कु. नर्गीस खान को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि पर सराहना व्यक्त करते हुए उन्हें लैपटॉप प्रदान किया। श्री शर्मा ने कु. नर्गीस खान की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनांए भी दी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कु. नर्गीस खान की आई क्यू टेस्ट करने के उपरांत उसकी आई क्यू लेबल कक्षा दसवीं के विद्यार्थी के अनुरूप समुचित पाए जाने पर उन्हें स्वअध्यायी छात्रा के रूप में कक्षा दसवीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कु. नर्गीस खान से बातचीत कर उनके शैक्षणिक क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अमित श्रीवास्तव, एसडीएम गुण्डरदेही श्रीमती रश्मि वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुंद साव एवं कु.नर्गीस खान के पिता श्री फिरोज खान एवं माता नाजमिन बानो भी उपस्थित थी।
क्रमांक/1003/ठाकुर