- 31 जनवरी 2023
धमतरी, 31 मार्च 2023
कलेक्टर ने सघन प्रवास के दौरान आज शाम को भखारा के नवीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान वे विभिन्न कक्षों में जाकर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल के औषधि कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, नवजात शिशु देखभाल इकाई, ड्रेसिंग कक्ष, लैब तथा बाह्य रोगी एवं अंतःरोगी विभाग आदि का मुआयना किया। उन्होंने कक्ष की दीवारों पर सीपेज को देखकर आवश्यक सुधार करने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक को दिए। साथ ही परिसर में गार्डन विकसित करने के लिए जनपद पंचायत के माध्यम से सौंदर्यीकरण का कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अस्पताल की बीएमओ के द्वारा एक्सरे युनिट की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने की बात कही।
क्रमांक-129/1275/सिन्हा