मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 02 जून 2023
मुख्य समाचार:

उत्तर बस्तर कांकेर : कलेक्टर ने लिया जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक

 खराब हैण्ड पंपों को मरम्मत कराने दिये निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर 31 जनवरी 2023

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत लोगों को घरों तक आसानी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने जल जीवन मिशन में चल रहे कार्य के देयकों का भुगतान, सोलर पम्प स्थापना, अ प्रारंभ कार्य इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा कर निर्धारित समय पर पूर्ण करने तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। उनके द्वारा जिले के हैंडपंपों की स्थिति की जानकारी ली गई। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पुराने नल जल योजना की स्थिति की जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी कर्मचारियों को प्रतिदिन गावों का भ्रमण कर खराब हैण्डपंप का सूची बनाकर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं ताकि हैण्डपंपों का मरम्मत कर शुद्ध पेय जल की सुविधा उपलब्ध करा सकें। उन्होंने जल वाहिनियों को आयरन युक्त पानी की जांच कराने के लिए भी निर्देशित किया।
            बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एसआर नेताम, सहायक अभियंता  राजेश हिरकने, सहायक अभियंता भानुप्रतापपुर वाईके गुरु, सहायक अभियंता व्ही के संघोरिया, समस्त विकासखण्ड के उप अभियंता, जिला समन्वयक, आईएसए एनजीओ के प्रतिनिधि, थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के प्रतिनिधि एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक/154/संत कच्छप