मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

दंतेवाड़ा : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम हेतु आमंत्रित

दंतेवाड़ा, 31 जनवरी 2023

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में एनजीओ तथा पीपी स्कीम कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करवाया जाना है। उक्त कार्य के लिए बस्तर संभाग में पंजीकृत गैर सरकारी संगठनों से रूचि की अभिव्यक्ति संबंधी प्रस्ताव 09 फरवरी 23 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त प्रस्ताव को जिला स्वास्थ्य समिति उप समिति (क्षय) के समक्ष 10 फरवरी 23 को खोली जाएगी। उक्त रूचि की अभिव्यक्ति प्रस्ताव संबंधी जानकारी जिले की वेबसाइट पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।
स.क्र./87/देविका