- 31 जनवरी 2023
दंतेवाड़ा, 31 जनवरी 2023
प्रदेश शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने चक्रवात आपदा को लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं। चक्रवात के पहले, चक्रवात के दौरान और चक्रवात के बाद किस तरह की सावधानी बरती जानी चाहिए, इसकी जानकारी दी गयी है।
चक्रवात के पहले
चक्रवात की अफवाहों पर ध्यान ना दें, शांत रहें, घबराए नहीं। संपर्क साधन सुनिश्चित करने के लिए अपने मोबाइल फोन को चार्ज एवं एसएमएस का प्रयोग करें। मौसम की अद्यतन जानकारी के लिए वीडियो सुने, टीवी देखें, अखबार पढ़ें। अपने दस्तावेजों और कीमती सामानों को वाटर प्रूफ कंटेनर पात्र बैग में रखें प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक औषधियों एवं वस्त्रों के साथ एक आपातकालीन किट (फर्स्ट ऐड किट) तैयार करें। अपना घर सुरक्षित रखें एवं जरूरी मरम्मत कराने योग्य कार्य जरूर करवा लेवे। नुकीली या धारदार वस्तु को खुला ना छोड़े मवेशियों, जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें बांधकर ना रखें।
चक्रवात के दौरान और बाद में
विद्युत स्विच, बिजली उपकरण एवं गैस सिलेंडर की सप्लाई बंद करके रखें। दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। यदि आपका घर असुरक्षित है तो चक्रवात आने से पहले ही निकल जाए। सूचना एवं जानकारी के रेडियो, ट्रांजिस्टर सुने। उबला हुआ, क्लोरीन युक्त पानी पिएं। केवल आधिकारिक रूप से जारी चेतावनी पर भरोसा करें।
अगर घर से बाहर है तब
क्षतिग्रस्त भवनों में प्रवेश न करें। टूटे हुए बिजली के खंभों, तारों और अन्य नुकीली वस्तुओं से सावधान रहें। जितनी जल्दी हो सके एक सुरक्षित आश्रय की तलाश करें।
स.क्र./89/देविका