- 31 जनवरी 2023
सुकमा, 31 जनवरी 2023
जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा 15 और 16 जनवरी को लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन बस स्टैंड सुकमा में किया गया था। इस शिविर में लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 35 लर्निंग लाइसेंस शिविर स्थल पर बनाकर आवेदकों को प्रदान किया गया। शेष लर्निंग लाइसेंस आवेदक जिला परिवहन कार्यालय सुकमा (आरटीओ) कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 40 में निर्धारित शुल्क जमा कर बायोमेट्रिक (फोटो) करवा कर तुरंत लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है।
56./2023