मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

राजनांदगांव : अमानक कीटनाशक औषधि का जिले में भण्डारण व विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

राजनांदगांव 31 जनवरी 2023।

अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डे ने कीटनाशक औषधि प्रोफेनोफॉस 40 प्रतिशत + सायफर मेथ्रिन 4 प्रतिशत ईसी को अमानक घोषित होने पर जिले में भण्डारण व विक्रय किए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीणा एग्रो इंडस्ट्रीज इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा निर्मित कीटनाशक औषधि प्रोफेनोफॉस 40 प्रतिशत + सायफर मेथ्रिन 4 प्रतिशत ईसी को छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम परिसर राजनांदगांव से नमूना लेकर छत्तीसगढ़ राज्य कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ठेलकाडीह में विश्लेषण कराया गया। विश्लेषण उपरान्त कीटनाशक औषधि को अमानक घोषित होने पर जिले में भण्डारण व विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
क्रमांक 122 - उषा किरण -------------------