- 26 जनवरी 2023
खैरागढ़, 26 जनवरी 2023
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला चढाकर उनका नमन किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रदेश और देश के हित में कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर एडीएम श्री सुनील कुमार शर्मा डिप्टी कलेक्टर सुश्री आभा तिवारी, श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
समाचार-निखलेश