मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के प्रथम गणतंत्र दिवस पर प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि श्री गुलाब कमरो करेंगे ध्वजारोहण

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 25 जनवरी 2023

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो प्रातः 9 बजे आमाखेरवा ग्राउण्ड मनेन्द्रगढ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। प्रातः 9.15 बजे हर्ष फायर, 9.20 को मार्च पास्ट, 9:30 मिनट पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। 9.45 को व्यायाम प्रदर्शन (शालेय विद्यार्थियों द्वारा), 9.50 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.20 को विभागीय झांकियों का प्रदर्शन, 10.50 को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण एवं 11.00 बजे कार्यक्रम का कार्यक्रम का समापन होगा।
समाचार क्रमांक 56/2023/संगीता