मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

कोरिया  : राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल का दौरा कार्यक्रम

कोरिया 24 जनवरी 2023

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) विभाग मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल 25 जनवरी को सुबह 10.30 बजे कोरबा निवास से सड़क मार्ग द्वारा जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के खड़गंवा विकासखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगंे। दोपहर 12.00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट पश्चात 12.15 बजे मनेन्द्रगढ़ हेतु प्रस्थान करेंगे। 1.15 बजे से सायं 2.50 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। तत्पश्चात सायं 2.50 बजे कलेक्ट्रेट मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लिए प्रस्थान, दोपहर 3.00 बजे से 3.45 बजे तक राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक पश्चात दोपहर 3.45 बजे बैकुण्ठपुर जिला कोरिया के लिए प्रस्थान तथा 4.45 बजे सर्किट हाउस बैकुण्ठपुर आगमन, आरक्षित एवं रात्रि विश्राम।

श्री अग्रवाल 26 जनवरी को प्रातः 8.53 बजे शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मिनी स्टेडियम बैकुण्ठपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात प्रातः 11.30 बजे ग्राम मझ्गवां, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के लिए प्रस्थान एवं महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना अंतर्गत आदर्श गौठान का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12.00 बजे जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लिए प्रस्थान एवं स्थानीय कार्यक्रम। श्री अग्रवाल दोपहर 1.45 बजे जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से सड़क मार्ग द्वारा जिला कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगें।

समाचार क्रमांक 54/मेघा/2023