- 24 जनवरी 2023
धमतरी 24 जनवरी 2023
गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त दिवसों में जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकान, एफ.एल.3 बार, एफ.एल.4 ’क’ एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही घोषित शुष्क दिवसों में सभी तरह की मदिरा बिक्री पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिए हैं।
क्रमांक-91/1237/इस्मत