मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: नवीन जिले में मनाया जाएगा पहला गणतंत्र दिवस, अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: नवीन जिले में मनाया जाएगा पहला गणतंत्र दिवस, अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 23 जनवरी 2023

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवीन जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में मुख्य समारोह का आयोजन आमाखेरवा ग्राउण्ड मनेन्द्रगढ़ में होगा। मुख्य समारोह की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण आज कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी आर कोशिमा ने किया। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि बने डिप्टी कलेक्टर श्री सी एस पैंकरा ने ध्वजारोहण किया। फाईनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरों से परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। कलेक्टर श्री ध्रुव ने विभागीय झांकियो के प्रदर्शन के सम्बंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत श्री गुलाब कमरो जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
समाचार क्रमांक 53/फोटो क्रमांक 01 से 02/2022/संगीता