- 23 जनवरी 2023
रायपुर, 23 जनवरी 2023
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में नागपुर से आये श्री मुधोजी भोंसले ने मुलाकात की। इस अवसर पर श्री भांेसले ने राज्यपाल से विभिन्न जनजातीय विषयों पर चर्चा की। साथ ही श्री भोंसले ने राज्यपाल को 14 फरवरी 2023 को नागपुर राज्य के संस्थापक श्रीमंत राजे रघुजी महाराज भोंसले (प्रथम) की जयंती तथा पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित ‘राजरत्न पुरस्कार’ समारोह के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर श्री दिग्विजय सिंह कृदत्त, श्री आलोक सिंह एवं गणेश गरूड़ उपस्थित थे।
क्र. 6442/जायसवाल/देवेन्द्र