मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 22 मार्च 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : फायर वाहन, उपकरण एवं आपदा से संबंधित सामग्री क्रय हेतु दर आमंत्रित

अंतिम तिथि 23 फरवरी

महासमुंद 20 जनवरी 2023

महासमुंद जिले में फायर वाहन, उपकरण एवं आपदा से संबंधित सामग्री क्रय हेतु निर्माताओं तथा उनके अधिकृत विक्रेताओं से दर आमंत्रित की गई है। दर आवेदन कार्यालय कलेक्ट्रेट राहत शाखा आवेदन प्रस्तुत कर एक हजार रुपए नगद भुगतान कर 23 फरवरी 2023 को दोपहर 2:00 बजे तक कार्यालय दिवस में प्राप्त कर सकते है। निविदा दर जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2023 अपराह्न 3:00 बजे तक है। दर इसी दिन शाम 4:00 बजे खोली जाएगी। संबंधित विस्तृत जानकारी एवं शर्तें कार्यालयीन समय पर कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा जिले के वेबसाइट mahasamund.gov.in पर भी देखी जा सकती है।
क्रमांक/41/812