मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 03 जून 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर : पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र में लगाई गई पोषण एवं स्वास्थ्य शिविर

अम्बिकापुर 17 जनवरी 2023

बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर के परियोजना अधिकारी ने बताया है कि अम्बिकापुर विकासखंड के पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र क्रांतिप्रकाशपुर के कोरवापारा में विगत दिनों पोषण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 35 महिलाओं, 6 किशोरियों एवं 20 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में उपस्थित एक महिला के एनीमिक पाए जाने पर आयरन की गोली उपलब्ध कराई गई। शिविरार्थी 6 किशोरियों को भी आयरन की गोलियों वितरित कर खाने का तरीका बताया गया।
  शिविर में विभाग द्वारा संचालित महत्त्वपूर्ण योजनाओं एवं मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी और संवेदनशील योजना ’’पोषण तुंहर द्वार’’ के संबंध में हितग्राहियों और ग्रामीणों से चर्चा कर बताई गई। शिविरार्थी दो गंभीर कुपोषित बच्चों को टिफीन से पोष्टिक खिचड़ी बनाकर खिलाया गया। हितग्राहियों को अण्डा भी उपलब्ध कराया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह ने भोजन एवं अन्य खाद्य सामग्री को ढक कर रखने तथा उसके पौष्टिक स्तर को बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। यूनिसेफ के श्री विनय शर्मा द्वारा स्वच्छता के संबंध में वितरित जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक श्रीमती कमलेश एवं श्रीमती लता टिक्कस द्वारा रेडी-टू-ईट-फूड के सेवन एवं उनके फायदे के संबंध में अवगत कराया गया।  
समाचार क्रमांक 95/2023