- 17 जनवरी 2023
काइट फेस्टिवल बनेगा आकर्षण’’मशहूर सिंगर सुखबीर होंगे महोत्सव में
कोरिया 17 जनवरी 2023
झुमका जल महोत्सव के दूसरे दिन आज छत्तीसगढ़ शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकीय एवं संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। अतिथियों के स्वागत तथा उद्बोधन पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल, पेंटिंग एग्जिबिशन तथा बिहान मेले का अवलोकन किया जाएगा, जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा झुमका आइलैण्ड में काइट फेस्टिवल में शामिल होंगे। दोपहर 2.35 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, 3.40 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकार श्री संजय सुरीला द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 5 बजे सूफी कलाकार श्री नासिर निन्दर द्वारा तथा 6.20 बजे अन्य कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शाम 6.50 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकर श्री सुनील सोनी तथा बॉलीवुड कलाकार श्री सुखबीर सिंह द्वारा महोत्सव में प्रस्तुतियों से समां बंधेगा।
समाचार क्रमांक 34/2023/संगीता/मेघा