मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 23 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : आवास पाकर बहुत खुश हूं -मीना

आवास पाकर बहुत खुश हूं -मीना

सूरजपुर/16 जनवरी 2023

मेरा नाम मीना कुशवाहा है, मैं ग्राम पंचायत शिवप्रसादनगर, जनपद पंचायत भैयाथान, जिला सूरजपुर से हूं। मैं अकेली विकलांग महिला, पेंशन के सहारे अपना जीवन व्यापन करती हूं। पहले मै कच्चे के मकान में अकेले निवास करती थी, बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता था। जिससे मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मैं आर्थिक रूप से व शारीरिक रूप से कमजोर थी। मुझे एक दिवस सचिव के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आना ज्ञात हुआ फिर 2019-20 में मेरा आवास स्वीकृत हुआ जिसकी राशि आने पर आवास निर्माण अपने भतीजे के सहयोग से पूरा करवाई। पक्का आवास होने से मेरी दिनचर्या काफी सुविधाजनक हुई। मैं अपने पक्के का मकान पाकर खुश हुं जिसके लिए शासन का आभार व्यक्त करती हूं।
क्रमांक/75/लोकेष