मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 31 मार्च 2023
मुख्य समाचार:

दुर्ग : सॉफ्ट टॉय मेकिंग एंड सेलिंग कोर्स के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण

दुर्ग 13 जनवरी 2023

आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 15 दिवस की लघु अवधि के पाठ्यक्रम में सॉफ्ट टॉय मेकिंग एंड सेलिंग कोर्स के निरूशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके लिए महिला अभ्यार्थियों से 25 जनवरी 2023 तक कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, प्रथम तल जिला पंचायत दुर्ग में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। रिक्त सीटों की संख्या 40 है। प्रशिक्षण प्रारंभ होने की संभावित तिथि 1 फरवरी 2023 है। उक्त कोर्स में प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं आयु की कोई बाध्यता नहीं है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक महिला आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य विस्तृत जानकारी दुर्ग जिले के वेबसाइट www.durg.gov.in पर उपलब्ध हैं।
समाचार क्रमांक 040