मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 10 जून 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर : सोनू का बना पक्का घर अब नही छत टपकने का डर

बिजली बिल हाफ योजना का भी मिल रहा लाभ

अम्बिकापुर 13 जनवरी 2023

प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत पक्का मकान बन जाने से अब सोनू को बारिश में छत से पानी टपकने से सामान गीला होने का डर नहीं है। इसके साथ ही रात में सांप, बिच्छु जैसे जहरीले जीवों के खतरे से भी निजात मिल गया ।
    नगर निगम अम्बिकापुर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 संत गहिरा गुरु वार्ड निवासी श्री  सोनू खलखो एक कमरे के कच्चे मकान में रहते हुए जीवन यापन कर रहे थे। कच्चे व खपरैल के घर होने से बारिश में छत से पानी टपकने लगता था और रात में सांप बिछू भी घुस जाते थे जिससे वह और उनका परिवार काफी परेशान रहता था। हर साल मकान की मरम्मत का खर्च अलग। इन सब परेशानियों से निजात पाने उसने पक्का मकान का सपना देखा जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया।
    वित्तीय वर्ष 2018-19 में आवास की राशि प्राप्त होते ही सोनू ने घर बनाना प्रारम्भ किया। निर्धारित समय-सीमा में उन्होंने 2020-21 में घर बनाकर पूर्ण कर लिया। सोनू ने बताया कि रोजी मजदूरी कर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सहजता से जीवन-यापन कर रहा है। शासन के द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ मिलने से मेरे पक्के मकान का सपना साकार हुआ। इसके साथ ही शासन के बिजली बिल हाफ योजना का लाभ भी मुझे मिल रहा है। शासन की इस लाभदायक पहल के लिए मैं छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देता हूँ।
समाचार क्रमांक 76/2023