- 13 जनवरी 2023
अम्बिकापुर 13 जनवरी 2023
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने हेतु प्रोत्साहित करने ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही विकासखण्डों में भी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में हितग्राहियों की समस्यों का समाधान करने के साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि योजना के तहत पक्का आवास बनाने से कच्चे मकान की तरह बार-बार मरम्मत कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिछले माह ही शासन द्वारा इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि आवंटित की गई है जिससे 10065 हितग्राहियों के खाते में अंतरित किया जा रहा है। राशि मिलने से अब फिर से आवास बनाने के कार्य में तेजी आएगी व पक्के मकान का सपना पूरा होगा।
समाचार क्रमांक 71/2023