मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 10 जून 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर : बुजुर्ग दंपत्ति को मिला पीएम आवास

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर 13 जनवरी 2023

अम्बिकापुर विकासख्ंड के क्रांतिप्रकाशपुर निवासी करीब 67 वर्षीय बुजुर्ग श्री इदरिस को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का घर मिल गया है। तीन सदस्यीय परिवार के मुखिया आर्थिक तंगी से बदहाल तथा टुटी-फूटी झोपड़ी में जीवन-यापन करने वाले श्री इदरिस को वृद्धावस्था में पक्का मकान मिल जाने से कई परेशानियां दूर हो गई।
मेहनत मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले इदरिस को जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति मिली तो लगा कि आवास बनवाना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि आसानी से पैसा नहीं मिल पाएगा लेकिन आवास स्वीकृत होते हुए इदरिस के खाते में किश्तों में पैसे आने लगे। जरूरत के अनुसार उन्होंने आवास बनाने के लिए अपने परिवार के साथ मनरेगा के तहत मजदूरी कर आवास निर्माण का काम किया। इससे उन्हें 95 दिनों की रोजी 16 हजार 530 रुपये भी प्राप्त हुए। घर की हर जुड़ती ईंट के साथ उन्हें एवं उनके परिवार को सुरक्षित एवं खुशहाल जीवन दिखाई दे रहा था। पक्का मकान बन जाने से अब उनके परिवार को बारिश का डर नहीं लगता।
समाचार क्रमांक 78/2023