मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 08 जून 2023
मुख्य समाचार:

बिलासपुर  : रेत खदानों के आबंटन हेतु नीलामी सूचना जारी

बिलासपुर 13 जनवरी 2023

जिले के अंतर्गत रेत खदान समूहों के आबंटन हेतु बंद लिफाफे में बोेली आमंत्रित की गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी www.chhattisgarhmines.gov.in  https://bilaspur.gov.in तथा जिला कार्यालय के खनिज शाखा, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है। नीलामी हेतु बोली प्रस्तुत करने की आरंभिक तिथि 3 फरवरी तथा अंतिम तिथि 9 फरवरी 2023 तक है। इच्छुक बोलीदार नीलामी हेतु जिला कार्यालय के खनिज शाखा में बोली प्रस्तुत कर सकते है।
रचना/47/47