मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 22 मार्च 2023
मुख्य समाचार:

कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान सामग्री के साथ मतदान दल हुए रवाना

09 जनवरी को 87 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

08 जनवरी 2023

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 हेतु  मतदान कल 9 जनवरी को सुबह 07:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक होगा।  निर्वाचन हेतु कुल 87 मतदान केंद्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इन मतदान केंद्रों में 53 सामान्य, 21 केंद्र संवेदनशील तथा 13 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में 09 जनवरी मतदान दिवस से पूर्व आज 08 जनवरी रविवार को पर मतदान दलों को मतपेटी, मतपत्र सहित आवश्यक सामग्री का सामग्री वितरण प्रभारियों के काउंटर के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवानों को भी ज़रूरी एहतियात के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए। समस्त तैयारियों के बाद मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लक्ष्य के साथ रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन हेतु कुल 99 मतदान दल बनाए गए हैं प्रत्येक में 4 मतदान अधिकारी शामिल है तथा 10 दल रिज़र्व रखे गए हैं। इसी प्रकार निर्विघ्न, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु कुल 345 जिला पुलिस बल, नगर सेना, वन रक्षक तथा कोटवार की ड्यूटी लगायी गयी है।
समाचार क्रमांक 20/ संगीता