- 05 जनवरी 2023
अम्बिकापुर, 5 जनवरी 2023
अम्बिकापुर तहसील अंतर्गत भगवानपुर खुर्द एवं अजिरमा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए एसडीएम द्वारा जमीन की खरीदी, बिक्री, नामांतरण, निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है।
एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल ने बताया है कि ग्राम भगवानपुर खुर्द एवं अजिरमा की जमीनों का जांच कराया गया । जांच में ग्राम भगवानपुरखुर्द पटवारी हल्का नम्बर 56 स्थित भूमि खसरा नंबर 80 रकबा 0.350 हेक्टेयर भूमि में से कुल 3 विक्रय पत्र निष्पादित किया गया है। इसीतरह ग्राम अजिरमा स्थित भूमि खसरा नंबर 967/1 रकबा 1.100 हेक्टेयर भूमि में से 2 विक्रय पत्र निष्पादित किया गया है जिसका नामांतरण न्यायालय नायब तहसीलदार अम्बिकापुर 2 में लंबित है। उक्त भूमि का भविष्य में अवैध प्लाटिंग की संभावना को देखते हुए खरीदी, बिक्री नामांतरण, निर्माण व स्वरूप परिवर्तन पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है।
समाचार क्रमांक 24/2023