मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 10 जून 2023
मुख्य समाचार:

दुर्ग  : रूआबांधा, धमधा एवं पाटन में कृषक संगोष्ठी 06 जनवरी को

         दुर्ग 04 जनवरी 2023

माँ शाकम्भरी जयंती के अवसर पर जिले में स्थापित शासकीय उद्यान रोपणी रूआबांधा दुर्ग, शासकीय उद्यान रोपणी अहेरी धमधा एवं शासकीय उद्यान रोपणी अटारी पाटन में 06 जनवरी को कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन में संबंधित वि.ख. के उद्यानिकी कृषकों का संगोष्ठी आयोजन कर विभाग में संचालित विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कृषकों के मध्य किया जायेगा।

क्रमांक 06