मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 04 जनवरी 2023
कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में वर्तमान में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीत लहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं के लिये 04 जनवरी से 07 जनवरी तक कुल तीन दिवस का अवकाश घोषित किया है।यह अवकाश केवल छात्र एवं छात्राओं के लिये लागू होगा शिक्षको के लिये नही एवं परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगी।
समाचार क्रमांक 04/2023/मेघा