मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 10 जून 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर :  मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना :मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा शिविर आयोजन हेतु तिथि निर्धारित

अम्बिकापुर 3 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर निगम अम्बिकापुर में 4 इकाई मोबाइल मेडिकल यूनिट तथा नगर पंचायत सीतापुर एवं लखनपुर में 1 इकाई मोबाइल मेडिकल यूनिट से शिविर आयोजित की जा रही है। संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा माह जनवरी से मार्च 2023 तक शिविर आयोजन हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। यह शिविर प्रत्येक सप्ताह के बुधवार से सोमवार तक मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश का उपयोग वाहन का रखरखाव, दवाओं की रिफिलिंग, गहन सफाई, कीटाणुशोधन और रिपोर्टिंग आदि के लिए किया जाएगा।
आज यहां लगेगी शिविर- नगर निगम अम्बिकापुर अंतर्गत 4 जनवरी 2023 को एमएमयू 1 द्वारा वार्ड 16 के नवापारा चर्च के सामने एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के समीप, एमएमयू 2 द्वारा वार्ड 43 के दर्रीपारा हनुमान मंदिर के समीप, एमएमयू 3 द्वारा वार्ड 35 के मायापुर पंचदेव मंदिर के समीप तथा एमएमयू 4 द्वारा वार्ड 40 के हरसागर तालाब में शिविर आयोजित की जाएगी। नगर पंचायत सीतापुर अंतर्गत 4 जनवरी को वार्ड 4 शहीद भगत सिंह वार्ड के पीएचसी सीतापुर के पास आयोजित की जाएगी ।  
समाचार क्रमांक 05/2023