मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 29 मार्च 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर : मैनपाट में किया गया उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन

अम्बिकापुर 30 दिसम्बर 2022

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रामलाल एक्का एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जय गोविन्द गुप्ता के कुशल एवं सक्रिय मार्गदर्शन में 28 दिसंबर 2022 को जनपद पंचायत मैनपाट के सभाकक्ष में उद्यमिता जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। उद्यमिता जागरूकता शिविर में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- औद्योगिक नीति 2019-24, वनोपज, हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के निर्माण को प्रोत्साहन हेतु वनांचल उद्योग पैकेज, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई), मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टार्ट अप छत्तीसगढ़, स्टैण्ड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं फुड पॉर्क की स्थापना की विस्तृत जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित जन समुदाय को प्रदान की गई। साथ ही शिविर में संचालित योजनाओं का पॉम्पलेट एवं ब्रोसर भी प्रदान किया गया ।
    शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री विश्वजीत सिंह, सहायक प्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित मैनपाट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं गामीणजन उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 2072/2022