मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 30 मार्च 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने उचित मूल्य दुकान मचेवा एवं बरोण्डाबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया

कलेक्टर ने बरोण्डाबाजार के उचित मूल्य दुकान में जानकी बाई को राशन सामग्री वितरण कर इलेक्ट्रॉनिक पर्ची दिया

महासमुंद 28 दिसम्बर 2022

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत जिला मुख्यालय महासमुंद के समीपस्थ गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान मचेवा एवं बरोण्डाबाजार का कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ आकस्मिक निरीक्षण कर जांच किया। इस दौरान उन्होंने उचित मूल्य दुकानों में मूलभूत व्यवस्था तिरंगा, रंग-रोगन, पेयजल, सी.सी.टी.वी., बोर्ड प्रदर्शन, वितरण पंजी, स्टॉक पंजी एवं अन्य पंजियों का संधारण, दुकान में खाद्यान्न सामग्री चावल, नमक, शक्कर आदि की उपलब्धता, दुकान में संलग्न राशनकार्ड एवं ऑनलाइन वितरण सूची, हितग्राहियों को ई-पॉस मशीन एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली।
कलेक्टर ने जांच के दौरान दुकान संचालकों को नियमित समय में दुकान खोलने, खाद्यान्न के मूल्यों का प्रदर्शन, प्रत्येक माह वितरण सूची का प्रदर्शन, शासन के पात्रतानुसार खाद्यान्न का वितरण किये जाने एवं प्रत्येक माह कोई भी हितग्राही राशन से वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान बरोण्डाबाजार में श्रीमती जानकी बाई के राशन कार्ड में ई-पास में दर्ज ऑनलाइन पात्रतानुसार 10 किलोग्राम चावल, 1 किलोग्राम शक्कर एवं 1 किलोग्राम नमक का वितरण स्वयं ई-पॉस मशीन में दर्ज कर खाद्यान्न वितरण कर इलेक्ट्रॉनिक वितरण पर्ची जारी किया। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव, सहायक खाद्य अधिकारी श्री संजय शर्मा एवं खाद्य निरीक्षक श्री सुशील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/62/638