- 27 दिसंबर 2022
कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
महासमुंद 27 दिसम्बर 2022
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वर्ष 2022 के अंतिम जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल एवं आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए आज के जनदर्शन कार्यक्रम में 54 आवेदकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। आगामी जनदर्शन कार्यक्रम मंगलवार 3 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, श्री ओ.पी. कोसरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/61/637