मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 08 जून 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : राज्य शौर्य पुरस्कार के लिए नामांकन 31 दिसम्बर तक

महासमुंद 27 दिसम्बर 2022

प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) के अवसर पर राज्य के ऐसे वीर बालक-बालिकाएं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना अद्भुत वीरता का कार्य किया है उन्हें महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष राज्य शौर्य पुरस्कार 2022 के लिए 31 दिसम्बर 2022 तक नामांकन/आवेदन आमंत्रित किया गया है। योग्य बालक-बालिकाएं नियत तिथि तक जिला कार्यक्रम अधिकारी अथवा जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, कार्यालय में नामांकन/आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
 राज्य शौर्य पुरस्कार के लिए बालक/बालिका द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का किया गया कार्य शामिल है। उक्त घटना के समय उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक न हो, शौर्य कार्य की अवधि 01 जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य होनी चाहिये।
राज्य शौर्य पुरस्कार के लिए आवेदक को घटना की एफआईआर अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरने जो प्रकाशित हुआ हो, जन्म संबंधी प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज के वर्तमान रंगीन फोटो, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो, घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन-सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित (प्राचार्य/प्रधान पाठक जिस स्कूल में बालक अध्ययनरत हो, पुलिस या अन्य विभाग) एवं सभी आवश्यक दस्तावेज नामांकन/आवेदन 3 प्रतियों में निर्धारित पत्र (संलग्न प्रारूप के अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए होना चाहिए)। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई अथवा महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
क्रमांक/55/631