- 23 दिसंबर 2022
बिलासपुर 23 दिसम्बर 2022
जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) बिलासपुर द्वारा नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022-23 के संचालन के लिए जिले में नियुक्त समान्य प्रेक्षक श्री कार्तिकेय गोयल, प्रेक्षक को आवश्यक जानकारी व सुविधाएं प्रदान करने हेतु कार्यापालन अभियंता श्री द्वारिका जायसवाल, खारंग जल संसाधन विभाग बिलासपुर को लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
रचना/ 104/1115