मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर : विभिन्न बीमारी से ग्रसित स्कूली बच्चों का होगा जांच

अम्बिकापुर 22 दिसंबर 2022

जिले के काफी संख्या स्कूली छात्र एवं ग्रामीण जो कि आंख, कान, सिकलसेल, मानसिक विकलांग रोग से ग्रस्त है, जिनका मेडिकल बोर्ड से चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में मेडिकल बोर्ड मंगलवार एवं शुक्रवार को जांच का कार्य करते हैं। उक्त बीमारी से ग्रसित लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच हो सके, इसके लिए प्रत्येक शनिवार को भी मेडिकल बोर्ड को बैठाया जाये। अतः आंख, कान, सिकलसेल, मानसिक विकलांग रोग से ग्रस्त लोगों की मेडिकल जांच के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों को भी मेडिकल बोर्ड में जांच हेतु शुक्रवार एवं शनिवार के दिन भी बैठाया जावे, ताकि उक्त रोग से ग्रसित अधिक से अधिक लोगों को मेडिकल बोर्ड जांच उपरान्त मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाया जाकर शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
मैनपाट विकासखंड के 30 बच्चों का चिन्हांकन किया गया है जो आंख, कान, सिकलसेल एवं एमआर से ग्रसित हैं इन बच्चों को मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जाएगा।
समाचार क्रमांक 2021/2022