मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 30 मार्च 2023
मुख्य समाचार:

कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

कोरिया, 20 दिसम्बर 2022

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022-23 के सफल क्रियान्वयन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
उन्होनें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 22 तक डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार सोनकर मोबाइल नम्बर 9685886087, मतदान केन्द्र क्रमांक 23 से 48 तक प्रभारी तहसीलदार पटना श्री समीर शर्मा मोबाइल नम्बर 9039883202,  मतदान केन्द्र क्रमांक 49 से 70 तक प्रभारी तहसीलदार बचरा पोंड़ी श्री मनोज पैकरा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 71 से 85 तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 124, 196, 197, 198, 199 200, 201 और विकासखण्ड सोनहत के मतदान केन्द्र क्रमांक 38 तक के लिए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख बैकुण्ठपुर श्री सुश्री नीलिमा लकड़ा मोबाइल नम्बर 9009381581 को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

समाचार क्रमांक 51/2022/संगीता