- 19 दिसंबर 2022
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भारतपुर, 19 दिसम्बर 2022
छत्तीसगढ़ विधानसभा की पंचम विधानसभा का पन्द्रहवां सत्र 02 जनवरी 2023 से 06 जनवरी 2023 तक संचालित होना है। इस अवधि में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करने एवं समय-सीमा में भेजने हेतु शासकीय अवकाश के दिनों में कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-19 में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कार्य सम्पादित किये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री पीएस ध्रुव द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसके अंतर्गत 24 दिसम्बर को शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड 03 के श्री दुगेश उपाध्याय तथा भृत्य श्री सुनील कुमार लहरे, 25 दिसम्बर को शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड 02 श्री रजनीश मिश्रा तथा भृत्य श्री प्रदीप तिवारी, 31 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय के सहायक ग्रेड 03 श्री मुकेश कुमार अहिरवार तथा भृत्य श्रीमती दुर्गावती राजवाड़े, 01 जनवरी को शिक्षा विभाग सहायक ग्रेड-02 श्री संदीप कुमार तिवारी तथा भृत्य श्री संतोष कुमार यादव की डयूटी लगाई गयी है।
समाचार क्रमांक 19/2022/संगीता