मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर : त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु अनुसूची कार्यक्रम निर्धारित

 अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2022

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन अनुसूची कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
    राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि निर्वाचन नामावली तैयार करने के लिए पुनरीक्षण कर अंतिम प्रकाशन किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देशित किया है कि छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 कि नियम के 28 के अंतर्गत निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन नियम 29 में प्रावधानित रीति के अनुसार कराया जाए। अधिक से अधिक लोगों को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी जाए।
    उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंचों का निर्वाचन एक साथ होना है।
समाचार क्रमांक 1989/2022