- 12 दिसंबर 2022
दुर्ग 12 दिसंबर 2022
संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 13 दिसंबर को बी.एस.पी. सेक्टर -2 व बी.एस.पी. सीनियर सेकेण्डरी सेक्टर -7 विद्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा । इसी दिन बी.एस.पी. सेक्टर -2 भिलाई विद्यालय में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्घाटन भी संपादित होगा। बी.एस.पी. सेक्टर -2 में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग व बी.एस.पी सिनीयर सेकेण्डरी सेक्टर -7 में 0 से 18 और 40 वर्ष से ऊपर के प्रतियोगियों के लिए कार्यक्रम प्रातः 9ः00 बजे से प्रारंभ होना है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागी को अपने आयु वर्ग के अनुरूप जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करना है।
खेल आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग मों नं 9406051277 एवं श्री अशोक रिगरी व्यायाम शिक्षक शा.उ.मा.वि. मतवारी मो.नं. 9229570220 श्री मोती लाल साहू व्यायाम शिक्षक शा.क.उ.मा.वि.उतई मों. नं. 8965851744 श्री मोहित साहू व्यायाम शिक्षक स्वा.आ.उ.मा. स्कूल जामगांव आर पाटन मो.नं. 9827493171 संपर्क कर सकते है।