मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 22 मार्च 2023
मुख्य समाचार:

कोरिया : ’सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक एल.बी. (ई/टी संवर्ग) से प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति उपरांत पदांकन हेतु 12 से 15 दिसम्बर तक काउंसिलिंग आयोजित’

कोरिया 10 दिसम्बर 2022

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में सहायक शिक्षक ,सहायक शिक्षक एल.बी. (ई/टी संवर्ग) से प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति उपरांत पदाकंन हेतु सहायक शिक्षक ई संवर्ग के 170 तथा सहायक शिक्षक टी संवर्ग के 630 इस प्रकार कुल 800 सहायक शिक्षकों का पदांकन हेतु कांउसलिंग का आयोजन जिला पंचायत कोरिया के सभाकक्ष में किया गया हैं। तिथिवार कांउसलिंग में प्रातः 10 बजे से 12 दिसम्बर 2022 को ई संवर्ग के 170 शिक्षक, 13 दिसम्बर को टी संवर्ग के 215, 14 दिसबंर को टी संवर्ग के 215 तथा 15 दिसम्बर को टी संवर्ग के 200 शिक्षक उपस्थित होंगे।
उन्होंने समस्त जिला कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षको को कांउसलिंग में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित कराने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि कांउसलिंग में शामिल होने वाले शिक्षको की सूची का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के सूचना पटल पर किया जा सकता है। कांउसलिंग में निर्धारित तिथि एवं समय पर अनुपस्थित सहायक शिक्षक तथा सहायक शिक्षक एल.बी. को कांउसलिंग के अंतिम दिवस अंत में शेष रिक्त शालाओं के चयन हेतु अवसर दिया जावेगा। इस अवसर पर भी अनुपस्थित शिक्षकों का अन्य आवश्यकतानुसार पदांकन की कार्यवाही की जाएगी। पदांकन से जो प्रधानपाठक प्राथमिक शाला असंतुष्ट होने पर 10 दिवस के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के समक्ष अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 24/2022/मेघा