मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर: जिला स्तरीय निगरानी दल गठित

 अम्बिकापुर, 7 दिसंबर 2022

कृषकों को आदान सामग्री (गुणवत्ता युक्त प्रमाणित बीज, उर्वरक, पौध संरक्षण औषधि आदि) के उचित निर्धारित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा कालाबाजारी की रोकथाम, प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण  तथा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों या इकाइयों (निजी या सहकारी) के आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया  गया है।
    जिला स्तरीय निगरानी दल में सहायक संचालक कृषि श्री जी.एस. धुर्वे को निरीक्षक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एन.के. आईच, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार अहिरवार एवं श्री अमित सिंह को निरीक्षण सहायक तथा वाहन चालक श्री ज्ञान प्रकाश लकड़ा को वाहन प्रभारी बनाया गया है। निगरानी दल द्वारा  उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985, कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं कीटनाशी अधिनियम 1971 तथा बीज अधिनियम 1966 में दर्शित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 1934/2022