- 06 दिसंबर 2022
दुर्ग 06 दिसंबर 2022
संचालक, कोष-लेखा एवं पेंशन के विशेष पहल से कार्यालय महालेखाकार छत्तीसगढ़ रायपुर एवं जिला कोषालय दुर्ग द्वारा सामान्य भविष्य निधि खातों के लंबित प्रकरणों का निराकरण शिविर का आयोजन दिनांक 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक जिला कोषालय दुर्ग में किया जा रहा है। कार्यालय महालेखाकार से प्राप्त लंबित प्रकरणों की जानकारी जिले के सभी आरहण एवं संवितरण अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही शिविर में प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश भी जारी किया गया है, जिसके अनुसार जानकारी सहित डी.डी.ओ. - लेखापाल शिविर में उपस्थित होंगे । जिला कलेक्टर द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों उक्त शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने तथा सामान्य भविष्य निधि के प्रकरणों का निराकरण कराने का निर्देश दिया गया है।
वांछित प्रमाणकों की सूची आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जी.पी.एफ. के ऋणात्मक शेष के प्रकरणों का भी निराकरण संबंधित डी.डी. ओ. शिविर में करायेंगे। इसके लिए डी.डी.ओ. संबंधित कर्मचारी की जी. पी.एफ, पासबुक व अन्य समस्त आनुषंगिक जानकारी के साथ शिविर में उपस्थित होंगे । ऋणात्मक शेष अधिरोपित अभिदाता भी यदि खाते में सुधार हेतु महालेखाकार को अभ्यावेदन सुंसंगत अभिलेखों के साथ देना चाहें तो शिविर में उपस्थित होकर दे सकते हैं ।