- 06 दिसंबर 2022
अम्बिकापुर 6 दिसंबर 2022
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लुण्ड्रा के ग्राम गंझाडाड निवासी श्री संजय कुजूर ने कलेक्टर श्री कुंदन कुमार को धन्यवाद देते कहा कि मैने पिछले जनदर्शन में अपनी आंखों के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी। मुझे चेन्नई जाकर अपनी आंखों का ऑपरेशन कराना था। मेरी समस्या को देखते हुए मुझे तत्काल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। जनदर्शन में आने से मुझे बहुत सहायता मिला। श्री संजय को रेड क्रॉस के द्वारा 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई थी
जनचौपाल में दूर-दूर से आवेदक अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोगों ने बारी बारी से अपनी मांग तथा समस्या बताई। इसमे प्रमुख रूप से आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि, मुआवजा, रोजगार की मांग, राशन वितरण में अव्यवस्था, अधिक बिजली का बिल की शिकायत, सीसी रोड की मांग, अपूर्ण मजदूरी भुगतान, वनाधिकार पत्र की मांग, नामांतरण, बंटवारा, नकल निकालने की समस्या, पेंशन प्रकरण, भू-अर्जन के प्रकरण में मुआवजा, बेजा कब्जा, डायवर्सन तथा अन्य प्रकार के कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए। सभी प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों को भेजकर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 1930