मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 01 अप्रैल 2023
मुख्य समाचार:

कोरिया  : छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव: जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आज 07 दिसंबर को

मानस भवन एवं स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खरवत में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
कोरिया 06 दिसंबर 2022

राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 07 दिसंबर को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित मानस भवन एवं शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खरवत में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के निर्देशन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं। खेल अधिकारी श्री एम आर भगत ने बताया कि बैकुंठपुर एवं सोनहत दोनों विकासखंड के लगभग 350 प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। 15 से 40 वर्ष और 40 से अधिक महिला व पुरुष वर्ग में प्रतिभागी शामिल होंगे। 38 विधाओं में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय आयोजन में शामिल होंगे। जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागी 12 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
समाचार क्रमांक 14/2022/संगीता