मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

खैरागढ़ : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचार-प्रसार हेतु कृषि रथ रवाना

खैरागढ़

मौसम रबी फसल बीमा का अंतिम तिथि 15 दिसम्बर

खैरागढ़ 02 दिसम्बर 2022

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कृषको को अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु जिला प्रशासन एंव कृषि विभाग की पहल से कलेक्टर जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई डॉ. जगदीश कुमार सोनकर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, उप संचालक कृषि तथा क्रियान्वयक बीमा कंपनी के उपस्थिति में फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिले में कृषकों के मध्य प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया।
        प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाअंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, भू-स्खलन, जल भराव, बादल फटना, आकाषीय बिजली के अंतर्गत अधिसुचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानो को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूवात की गई है। जारी अधिसुचना अनुसार सभी ऋणी-अऋणी किसानोें सें बैक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केंन्द्र या आनलाईन पंजीयन या बीमा अभिकर्ता से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एंव प्रीमीयम कटौती करने के अंतिम तिथि रबी फसलों के लिए 15 दिसम्बर 2022 है। योजनाअंतर्गत जिले में रबी फसल हेतु चना,गेंहु -सिंचित, गेंहु-असिंचित एवं अलसी फसले अधिसुचित है। जिसके लिए प्रीमियम राशि बीमित राशि का रबी फसल हेतु 1.5 प्रतिशत जमा करना है, जो कि किसान द्वारा वहन किया जायेगा। सभी फसलों के लिए बीमा इकाई ग्राम निर्धारित किया  है। इस वर्ष भी बीमा के दिशा निर्देश प्रावधान अनुसार ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में स्वेच्छा पूर्वक शामिल होंगे। अधिक जानकारी के समस्त कृषक बंधु क्रियान्वयक बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री न. 18004190344 से जानकारी प्राप्त कर सकते है, साथ ही अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/सहकारी समितियों से सम्पर्क कर सकतें है।