- 02 दिसंबर 2022
दुर्ग 02 दिसंबर 2022
अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के माध्यम से मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ एवं असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग कोर्स में 3 माह का प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने हेतु रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीपेट द्वारा निःशुल्क आवास एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्रता हेतु आवेदक जिले का मूल निवासी हो, आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 8वीं उत्तीर्ण हो, आधार कार्ड, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है। आवेदक 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन जमा कर सकते है। इच्छुक आवेदक कार्यलय अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र औद्यौगिक क्षेत्र, जवाहर नगर गेट के पास धमधा रोड दुर्ग एवं जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।